मथुराः वृंदावन थाने की जैंत चौकी क्षेत्र के नगला नेता में सोमवार की देर शाम को एक युवक का हाथ कटा हुआ शव खेत में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. मृतक नगला नेता के वर्तमान प्रधान योगेश चौधरी का चचेरा भाई 28 वर्षीय हरिओम पुत्र दिगम्बर के रूप में पहचान हुई है. है. इधर घटना की सूचना लगते ही इलाकाई पुलिस समेत कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई. वहीं घटना की सूचना पाकर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
मौके पर पहुंची फॉरेंसिंग टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए तथा जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतक के छोटे भाई विष्णु ने चुनावी रंजिश के चलते 6 से अधिक नमाजदों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. प्रधान योगेश के अनुसार चुनावी रंजिश के चलते नामजद उनके ऊपर पहले भी झूठे मुकदमे दर्ज करा चुके हैं. प्रधान ने कहा कि आरोपी उनकी भी हत्या करा सकते हैं. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में मृतक के भाई विष्णु ने चार नामजदों पर भाई की हत्या और 3 नामजद समेत कुछ अज्ञात पर हत्या के षडयंत्र रचने के आरोप में तहरीर दी है.