उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी चौकी क्षेत्र में एक युवक का रक्तरंजित शव झाड़ियों में मिला है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

नझाड़ियों में मिला युवक का शव
झाड़ियों में मिला युवक का शव

By

Published : Jan 19, 2021, 9:16 AM IST

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का रक्तरंजित शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा. हाईवे किनारे पड़े हुए शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे खड़े हुए शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

झाड़ियों में मिला युवक का शव.

झाड़ियों में मिला युवक को शव
दरअसल, सोमवार को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे किनारे झाड़ियों में एक युवक शव मिला है. युवक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में कुलजीत लिखा हुआ है. मृतक लाल, काले, नीले रंग की चेक की शर्ट और क्रीम कलर का पेंट पहने हुए हैं, जो कि अभी अज्ञात है. युवक के सर में चोट के निशान थे, पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

एसपी देहात ने बताया कि थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 के निकट एक युवक का शव बरामद हुआ है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के सर में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है. हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक शव अज्ञात व्यक्ति का है, जिसके बारे में गहराई से छानबीन की जा रही है. तत्पश्चात अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मृतक के सर पर चोट है. चोट के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details