उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक से टकराया आवारा पशु - mathura khabar

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आवारा जानवरों के चलते एक युवक अपनी बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह गया. हाई स्कूल की परिक्षा देने जाते समय आवारा जानवर उसकी बाइक से टकरा गया. हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
आवारा पशुओं के आतंक से युवक घायल.

By

Published : Feb 19, 2020, 1:54 AM IST

मथुरा:जिले में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदनपुरा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय भूरा अपने साथी के साथ बाइक से 10वीं की परीक्षा देने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह गांव से कुछ दूर निकला तभी बीच सड़क पर एक आवारा सांड दौड़ता हुआ आया और उसकी बाइक से टकरा गया. हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आवारा पशुओं के आतंक से युवक घायल.

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र और उसके साथी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जानकारी देते हुए भूरा के परिजनों ने बताया कि आवारा पशुओं का आतंक इतना है कि वह आए दिन सड़क हादसों का कारण बनते हैं.

इसे भी पढ़े मथुरा: होली की खुमारी में डूबेगी कान्हा की नगरी, तैयारियां जोरों पर

भूरा हाई स्कूल का पेपर दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था. तभी सड़क पर दौड़ता हुआ आवारा जानवर उसकी बाइक से टकरा गया. हादसे में भूरा और उसके दोस्त घायल हो गए, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

रामू, परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details