मथुरा:जिले में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदनपुरा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय भूरा अपने साथी के साथ बाइक से 10वीं की परीक्षा देने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह गांव से कुछ दूर निकला तभी बीच सड़क पर एक आवारा सांड दौड़ता हुआ आया और उसकी बाइक से टकरा गया. हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र और उसके साथी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जानकारी देते हुए भूरा के परिजनों ने बताया कि आवारा पशुओं का आतंक इतना है कि वह आए दिन सड़क हादसों का कारण बनते हैं.