उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः पैसे के लेनदेन से परेशान युवक ने यमुना में लगाई छलांग, मौत

मथुरा जिले गुरुवार को एक युवक ने यमुना पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैसै के लेनदेन की वजह से वह परेशान था, इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया.

Bridge rush in mathura
पुल पर लगी भीड़

By

Published : May 28, 2020, 9:00 PM IST

मथुराः सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक गुरुवार शाम यमुना पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बड़े भाई के ससुराली जनों से पैसे के लेनदेन को लेकर युवक परेशान था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के चाचा घनश्याम ने बताया कि मोनू ( 25 ) मोहाली रोड पर रहता था. मोनू का उसके बड़े भाई के ससुराली जनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह काफी परेशान था.

गुरुवार शाम मोनू ने अपने चाचा घनश्याम के पास फोन किया कि वह परेशान हैं और यमुना पुल के पास खड़ा हुआ है. जैसे ही चाचा घनश्याम और उसके परिजन यमुना पुल पर पहुंचे, युवक मोनू ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details