मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में भक्तों को संतों के दर्शन, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद मिल रहा है. इसके साथ ही वह योगासन का लाभ भी उठा रहे हैं. श्रीसंकट मोचन योग अनुसंधान संस्थान कुंभ मेला क्षेत्र में 1 से 25 मार्च तक योग कुंभ का आयोजन कर रहा है.
योग कुंभ में होंगे ये आयोजन
योगासन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से योग के छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं. प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं विभिन्न योगासनों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. इसमें योग प्रतियोगिता, शास्त्रीय नृत्य और गायन प्रतियोगिता, राष्ट्रीय योग सेमिनार, वेदांग महोत्सव, यौगिक स्वास्थ्य शिविर और अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव आदि कार्यक्रम होंगे.
ये भी पढ़े:ससुराल जा रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत
संस्था के सचिव डॉ. बालमुकुंद शास्त्री ने बताया कि श्री वृंदावन धाम में हो रहे वैष्णव कुंभ के दौरान हमारा योग कुंभ का आयोजन हो रहा है. यह पूरे ब्रज मंडल में एकमात्र कार्यक्रम योग का कुंभ मेला परिसर में हो रहा है. इस दौरान राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ है. साथ ही वेदांग महोत्सव में वेद के 6 अंगों के ऊपर चर्चाएं होनी है. देश के विभिन्न राज्यों के योग साधक छात्र- छात्राएं इन योग के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. विभिन्न आयामों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थितजनों को प्रभावित कर रहे हैं.