उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसी मथुरा की बिटिया, परिजन ने सरकार से लगाई गुहार - मथुरा न्यूज़ टुडे

गुरुवार सुबह रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है. हमले की खबर सुनकर वहां रह रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. इसी कड़ी में मथुरा की रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई हैं. याशिका के माता-पिता ने बिटिया की स्वदेश वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

etv bharat
याशिका सिंह

By

Published : Feb 24, 2022, 1:10 PM IST

मथुरा: यूक्रेन पर हमला करने के साथ ही दुनिया भर में रूस की निंदा होने लगी है. वहीं, भारतीय छात्र-छात्रा जोकि यूक्रेन में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, उनको वापस लाने की कवायद शुरू की गई है. मथुरा जनपद के कोसीकला क्षेत्र की छात्रा याशिका सिंह यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. अब माता-पिता को बिटिया की चिंता सताने लगी है और सरकार से गुहार लगाई है कि छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस स्वदेश लाया जाए.

जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र आर्य नगर की रहने वाली याशिका सिंह पिछले कई महीनों से यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को लेकर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाने की कवायद शुरू की गई है. याशिका के पिता करण सिंह एक अधिवक्ता हैं. पिछले एक दिसंबर को याशिका मथुरा से यूक्रेन गई थी और अपने पिता से कहा था कि डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद जल्द अपने देश लौट आऊंगी.

मिली जानकारी के अनुसार, याशिका सिंह को यूक्रेन से 26 फरवरी को इंडियन एयरलाइंस से वापस आने की टिकट मिली थी. अभी छात्राओं को वापस लाने का संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते छात्रा के माता-पिता काफी मायूस हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को वापस लाया जाए.

यह भी पढ़ें:यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी, पीएम मोदी से फ्लाइट टिकट सस्ती करने की अपील

बता दें कि गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है. जिन शहरों में हमला किया गया है, उसमें भारत के कई छात्र-छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details