मथुरा: बीते 11 मार्च को मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंड इलाके से परमानंद शर्मा के 8 वर्षीय बेटे यश शर्मा का अपहरण हो गया था. वहीं कुछ समय बाद परमानंद को फोन कर यश को छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर यश को सही सलामत बरामद कर लिया. लेकिन यह अपहरणकर्ता कोई और नहीं, बल्कि यश का अपना ही रिश्तेदार निकला. जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पैसे के लिए यश का अपहरण किया था.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 11 मार्च को मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंड इलाके से एक 8 साल का बच्चा यश शर्मा की सुबह 10 बजे अपने घर से खेलने के लिए निकला था और वह वहीं से गायब हो गया था. वहीं, उसके परिजनों को उसी दिन करीब 1 बजकर 15 मिनट पर फिरौती के लिए एक कॉल आया, जिसमें 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. हालांकि समय रहते घरवालों ने इसकी सूचना गोविंद नगर थाने को दे दी. जिसमें तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में एसएचओ गोविंद नगर, थाना कोतवाली, हाईवे और साथ में एसओजी, स्वाट और सर्विलांस की एक काफी बड़ी टीम लगाई गई. इस दौरान घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को लगातार ट्रेस किया गया.
इसे भी पढ़ें - आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत