उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में यमुना की धारा खतरे के निशान के पार, याद आई 1978 की बाढ़ - flood in mathura

मूसलाधार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी को लेकर यमुना नदी विशाल रूप धारण कर चुकी है. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. लोग अपना जरूरत का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

मथुरा में यमुना की धार खतरे के पार
मथुरा में यमुना की धार खतरे के पार

By

Published : Jul 16, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 8:09 PM IST

मथुरा में यमुना की धार खतरे के पार

मथुरा: कृष्ण की नगरी में यमुना नदी उफान पर है. हर रोज हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है.जिससे देहात क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में भी यमुना नदी का पानी भरने लगा है. रविवार को वृंदावन के केसी घाट को पार करके परिक्रमा मार्ग में पानी पहुंच गया. तो वहीं, मथुरा शहर के विश्राम घाट यमुना मंदिर को पार करके पानी मुख्य सड़कों पर पहुंचने लगा है.

बाढ़ के इलाके से बाहर जाते लोग

रविवार को बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर: शनिवार की देर शाम को ही यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. जिससे देहात क्षेत्रों में सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. संपर्क मार्ग में पानी भर चुका है, तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भी यमुना नदी के किनारे बसी कॉलोनी में पानी घुस चुका है. जिला प्रशासन द्वारा कॉलोनी में रह रहे लोगों को सुरक्षित और शिविर कैंप में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. जनपद में दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तो वहीं, एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को सुरक्षित निकाल रही है.

पानी घर में घुसने पर सुरक्षित स्थान पर जाने लोग

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में पहुंचा पानी:रविवार की सुबह यमुना नदी का पानी वृंदावन के परिक्रमा स्थल चीर घाट को पार करता हुआ काली देह स्थल परिक्रमा मार्ग में पहुंच गया. रोड पर करीब 3 से 4 फीट पानी भर चुका है. तो वहीं लोगों का कहना है कि प्राचीन काल में यमुना नदी काली देह तक हुआ करती थी. लेकिन आज यमुना नदी का असली स्वरूप देखने को मिल रहा है. रविवार की शाम तक इलाके में और पानी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

आबादी में घुसा पानी, लोग परेशान

एनडीआरएफ की कई टीमें कर रही काम:जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करते हुए एनडीआरएफ और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. लोग अपना जरूरत का सामान लेकर अपने घरों को छोड़ कर निकल रहे हैं. नगर निगम द्वारा दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों के द्वारा लोगों को बाढ़ क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

मथुरा में बाढ़ की स्थिति

1978 में आई बाढ़ याद आई लोगों को:पिछले कई दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी को लेकर यमुना नदी विशाल रूप धारण कर उफान पर है. ब्रज वासियों को एक बार फिर 1978 में आई भयानक बाढ़ की तस्वीर याद आने लगी है. लोगों का कहना है कि 1978 में शहर के चौक बाजार, छत्ता बाजार, विश्राम घाट इलाके में नाव चल गई थी और लोगों का आवागमन नाव के द्वारा हुआ था. उसी का रूप फिर से देखने को मिल रहा है. क्योंकि यमुना नदी का जल हर 3 घंटे के अंतराल में बढ़ रहा है.

घरों में घुसा यमुना का पानी

सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में:जनपद के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं. यमुना नदी का उफान बढ़ता जलस्तर धीरे-धीरे देहात क्षेत्रों से बढ़कर शहरी क्षेत्रों में भी पानी घुसने लगा है. नौहझील बाजना के दर्जनों गांव मथुरा शहर के बिरला मंदिर और जयसिंह पुरा गणेश मंदिर के पास सैकड़ों घर में पानी घुस जाने की वजह से लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंच रहे हैं.

मथुरा में यमुना नदी उफान पर

बागपत के गांव में टूटा तटबंध:जनपद में रविवार को गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की लोनी विधानसभा में बाढ़ आपदा से ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से बात की और राहत सामग्री भी वितरित की. यमुना में बढ़ते जलस्तर के कारण गाजियाबाद बागपत बॉर्डर पर तट बंध टूटने के कारण सीमावर्ती इलाकों में पानी भर गया था. जिसके कारण कई गांव चपेट में आ गए.

जिसमें सुभानपुर गांव में तटबंध भी टूट गया. इस पर सांसद ने शासन व प्रशासन के अधिकारियों से जल्द बाध की मरम्मत और क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए ठोस कदम उठाए के लिए बात की है. सुभानपुर गांव मे तट बंध टूटने से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. कई गावों मे पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों के सामने उनके पशुओ के खाने की भी समस्या बनी हुई है. अधिकारियो ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही तट बंध को ठीक कर लिया जाएगा और स्थिति भी सामन्य हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Video: घरों में घुसने लगा यमुना का पानी, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

यह भी पढ़ें: मथुरा में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर तीन फीट तक पहुंचा यमुना का पानी, अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 16, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details