उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग - यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

यूपी के मथुरा में शहीद जवान के घर किसी आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि न पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया. साथ ही पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम.

By

Published : Oct 17, 2019, 3:01 PM IST

मथुरा: शहीद जवान के पैतृक गांव कोई अधिकारी और विधायक न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीन दिन पूर्व असम में असम राइफल बटालियन में तैनात जितेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जवान का पार्थिक शरीर गुरुवार उसके पैतृक गांव जैसवान पहुंचा.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम.

असम राइफल बटालियन में तैनात जितेंद्र सिंह की सड़क हादसे में हो गई मौत. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवरा सुबह उसके पैतृक गांव पहुंचा, लेकिन गांव में कोई भी अधिकारी और नेता न पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया. गुस्साए ग्रामीण मंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम.

पढ़ें-मथुरा: एक ऐसा गांव जहां करवाचौथ का व्रत रखने से हो जाती है पति की मृत्यु

शहीद के भाई तेजवीर ने कहा कि हमारा भाई शहीद हो गया. शहीद की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मचा हुआ है. शहीद जितेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, लेकिन गांव में कोई भी अधिकारी नेता मंत्री नहीं पहुंचा. हम मांग करते हैं कि शहीद के परिजनों की मांग पूरी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details