मथुरा : विश्वभर में बहुत से देवी देवताओं के मंदिर स्थापित हैं, जिनमें भगवान कृष्ण, शिव, दुर्गा मां व अन्य के बहुतायत हैं, लेकिन इतिहास में कई ऐसे मंदिर हैं जो विभिन्न प्रकार की मान्यताओं के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक मंदिर है कृष्ण की नगरी मथुरा में स्थित है. यह मंदिर है विश्व के एकमात्र भाई-बहन यमराज और यमुना देवी को समर्पित है. यम द्वितीया के दिन लाखों की संख्या में भाई-बहन यमुना जी में स्नान करते हैं. लोगों में मान्यता यह है कि यमुना में स्नान करने से यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर शहर के विश्राम घाट पर स्थित है.
यह है मान्यता
पौराणिक मान्यता है कि यमराज अपनी बहन यमुना महारानी के घर भाई दूज के दिन पहुंचे थे. बहन ने भाई की खूब खातिरदारी की थी. भाई यमराज ने अपनी बहन यमुना महारानी से कोई एक वर मांगने को कहा, यमुना महारानी ने कहा भाई आपके प्रकोप से लोगों को मुक्ति कैसे मिलेगी. तब यमराज ने कहा भाई दूज के दिन विश्राम घाट पर यमुना जी में भाई-बहन एक साथ स्नान करेंगे तो मेरे प्रकोप से मुक्ति मिलेगी और सीधा बैकुंठधाम धाम में प्रवेश करेंगे.