मथुरा: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य को लेकर संत समाज चिंतित है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर धर्म नगरी वृंदावन में संत एवं धर्माचार्य लगातार धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. सुनरख रोड स्थित भक्ति वेदांत मंदिर में श्रीराम यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया. श्रीमद्जगद्गुरू अनंतानंद, द्वाराचार्य स्वामी डॉक्टर रामकमल दास वेदांती महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विप्रजनों द्वारा पवित्र वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतियां देते हुए ठाकुरजी से महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के जल्द स्वस्थ होने और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की गई.
मथुरा: महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य सुधार के लिए हवन-अनुष्ठान
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संत समाज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. इसी क्रम में सुनरख रोड स्थित भक्ति वेदांत मंदिर में श्रीराम यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया.
डॉक्टर राम कमल दास वेदांती महाराज ने बताया कि भक्ति वेदांत मंदिर श्रीमद्वृंदावन धाम में विशेष रूप से हवन का समायोजन परम पूज्य सिद्ध संत आदरणीय नृत्य गोपाल दास महाराज जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया गया है. कोरोना संक्रमण से पूज्य स्वामी महाराज जी ग्रसित हैं. हम ठाकुर जी से प्रार्थना करते हैं कि वह चिरायु हों, क्योंकि उन्होंने देश जगत और धर्म के लिए बहुत बड़ा काम किया है और ऐसे महापुरुषों के आशीर्वाद की सभी को आवश्यकता है.
महंत नृत्यगोपाल दास महाराज पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, महंत नृत्यगोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे, जहां अगले दिन महंत की अचानक तबीयत बिगड़ गई. स्वास्थ्य विभाग ने उनका चिकित्सीय परीक्षण किया, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं धर्म नगरी वृंदावन में साधु-संत उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं.