उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना नाश के लिए मंदिर में चल रहे पाठ का हुआ समापन - दुर्गा शक्ति पाठ का आयोजन

कोरोना संक्रमण के प्रकोप से निजात पाने के लिए आकाशवाणी स्थित राजेश्वरी मांहत्रिपुरम सुंदरी देवी मन्दिर पर दुर्गा शक्ति पाठ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन बुधवार को हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा अर्चना कर कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

कोरोना नाश के लिए पाठ
कोरोना नाश के लिए पाठ

By

Published : Apr 22, 2021, 4:35 AM IST

मथुराः कोरोना के विनाश के लिए 9 दिन से चल रहा दुर्गा शक्ति पाठ बुधवार को सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर राजेश्वरी ललिता मांहत्रिपुरम सुंदरी देवी मन्दिर पर भव्य फूलबंगला का आयोजन किया गया. मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा अर्चना कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए देवी मां से प्रार्थना की.

कोरोना विनाश के लिए किया गया पाठ
पूरे विश्व के साथ भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से अपने पांव पसार कर कोहराम मचा रखा है. लगातार लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, वहीं जानलेवा वायरस के चलते भारी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं. लगातार लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस जानलेवा वायरस से भगवान लोगों को निजात दिलाएं. इसी क्रम में कान्हा की नगरी मथुरा में स्थित राजेश्वरी ललिता मांहत्रिपुरम सुंदरी देवी मन्दिर पर 9 दिन से चल रहे पाठ का बुधवार को समापन हो गया.

यह भी पढ़ेंः-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मथुरा वासियों से अपील

भक्तों ने माता से की कामना
मंदिर सेवायत की मानें तो यह पाठ कोरोना विनाश के साथ विश्व में अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाएगा. लगातार नौ दिनों से चल रहे इस पाठ का बुधवार को विधिवत रूप से समापन कर दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर पहुंचकर देवी मां से प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details