मथुरा:बरसाना में होने वाली विश्व प्रसिद्ध होली को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस क्रम में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी तैयारियों का जायजा लेने बरसाना पहुंचे. जहां दोनों उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों के साथ कस्बे के रंगीली महल में बैठक की. इस बैठक में मेले की तैयारियों पर गहनता से चर्चा की गई. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, मंदिर रिसीवर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को 3 दिन में अधूरा कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया.
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि 3 तारीख को बरसाना में लड्डू होली और 4 तारीख को लट्ठमार होली का भव्य आयोजन बरसाना में होता है. इसमें देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और पारंपरिक रूप से जो यहां की होली खेलते हैं.