उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 मार्च को मथुरा में होगी लट्ठमार होली, तैयारियों का लिया जायजा

यूपी के मथुरा में 3 तारीख को लड्डू होली और 4 तारीख को लट्ठमार होली का आयोजन होना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी बरसाना पहुंचे. रंगीली महल में बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

etv bharat
4 मार्च को होगी विश्व प्रसिद्ध लठमार होली

By

Published : Feb 26, 2020, 10:55 AM IST

मथुरा:बरसाना में होने वाली विश्व प्रसिद्ध होली को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस क्रम में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी तैयारियों का जायजा लेने बरसाना पहुंचे. जहां दोनों उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों के साथ कस्बे के रंगीली महल में बैठक की. इस बैठक में मेले की तैयारियों पर गहनता से चर्चा की गई. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, मंदिर रिसीवर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को 3 दिन में अधूरा कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया.

तैयारियों का लिया गया जायजा.

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि 3 तारीख को बरसाना में लड्डू होली और 4 तारीख को लट्ठमार होली का भव्य आयोजन बरसाना में होता है. इसमें देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और पारंपरिक रूप से जो यहां की होली खेलते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि इस दौरान पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की विशेष रूप से जिम्मेदारी रहेगी कि जो पारंपरिक रूप से होली खेलते हैं. उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके साथ ही पर्यटक और जो बाहर से इस आयोजन का आनंद लेने आ रहे हैं. उनकी सुविधा और सुरक्षा भी हो. इस आयोजन के दौरान किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक जाम न लगे, किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो. इसके लिए हमारे द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी यहां अधिकारी कर रहे हैं.

हमारे द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे कि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details