मथुरा: जिले मेंमहाराजा सूरजमल की मूर्ति हटने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर में स्थित एक पार्क से महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाने के बाद जाट समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रशासन से दोबारा महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग की गई थी. जिसके बाद अब अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता व नेता उस पार्क को परशुराम पार्क बता कर उसमें भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कह रहे हैं.
दरअसल कुछ दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेंपियर नगर में स्थित एक पार्क से महाराजा सूरजमल की मूर्ति अचानक से प्रशासन द्वारा हटवा दी गई थी. जिसके बाद जाट समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो चला था और इन लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दोबारा महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की बात कही थी.