मथुरा:शहर के हृदय स्थल होली गेट पर तैनात 45 साल की कोरोना योद्धा रुखसाना परवीन दोहरी भूमिका निभा रही हैं. एक तरफ पुलिस होने के नाते वो समाज के प्रति अपना फर्ज अदा कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मां होने का भी फर्ज निभा रही हैं.
रुखसाना परवीन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं. बता दें कि कोरोना योद्धा रुखसाना परवीन पिछले डेढ़ महीने से बच्चों से मिलने घर नहीं जा सकी हैं.
महिला पुलिसकर्मी रुखसाना परवीन. कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे योद्धाओं की भूमिका सराहनीय है. इसमें पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. 45 साल की रुखसाना परवीन महिला कांस्टेबल के पद पर शहर के हॉटस्पॉट एरिया होली गेट पर तैनात हैं. कांस्टेबल रुखसाना अपनी ड्यूटी को लेकर बहुत ही सजग हैं. वहीं बच्चों की याद आने पर वो वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात कर लेती हैं.
महिला कांस्टेबल रुखसाना परवीन ने बताया वे पुलिसकर्मी होने के साथ देश के प्रति अपना फर्ज निभा रही हैं, तो वही मां होने के चलते बच्चों का भी ख्याल रख रहीं हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों की याद आने पर वे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बच्चों से बात कर लेती हैं.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: बॉर्डर पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद ही घर जा सकेंगे मजदूर