उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने ईओ दफ्तर में किया हंगामा - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ईओ दफ्तर में महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से साफ पानी नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि अगर समस्या का निवारण जल्द नहीं किया जाता है तो हम महिलाओं को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का हंगामा.

By

Published : Sep 14, 2019, 8:51 PM IST

मथुराःगोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत ईओ ऑफिस में पहुंचकर महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से उन्हें साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही यह भी कहा कि गली, खड़ंजा और सीवर लाइन की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अभी तक इन समस्याओं का कोई भी निराकरण नहीं हो पाया है.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का हंगामा.

महिलाओं ने ईओ दफ्तर में किया हंगामा

  • महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर ईओ के सामने जमकर हंगामा काटा.
  • महिलाओं का आरोप है कि जो पानी आ रहा है उसमें से बदबू आती है.
  • उनका कहना है कि गली, खड़ंजे और सीवर लाइन की भी समस्या काफी दिनों से चली आ रही है.
  • महिलाओं ने मांग की है कि नगर पंचायत इन समस्याओं को जल्द दूर करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
  • वहीं अधिकारी का कहना है कि कर्मचारी को भेज कर जल्द ही समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details