अलीगढ़ःकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनीत नगर की रहने वाली 28 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने ही विवाहिता की हत्या की है.
मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत - mathura crime news
यूपी के मथुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
विवाहिता की मौत
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
क्या है पूरा मामला-
- घटना बामोती के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनीत नगर की है.
- 4 साल पहले शशि की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनीत नगर के रहने वाले रूपेश से की गई थी.
- शादी में परिजनों ने बोलेरो गाड़ी, 5 लाख रुपये कैश और दहेज का बाकी सारा सामान दिया गया था.
- लेकिन ससुरालवाले दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे.
- इस मामले को लेकर पंचायत भी हुआ था. इसके बाद ससुरालीवाले विवाहिता लेकर वापस चले गए थे.
- जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई.
- परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी ससुरालवालों की शिकायत की है.