मथुराः वृंदावन के होटल में मिले जोड़े में महिला की मौत मामले में अब नया मोड़ आया है. महिला के साथ होटल में रुके पुरुष के बारे में किसी को पता ही नहीं है. महिला के पति का कहना है कि महिला गाजीपुर से अपने मायके पटना गई थी. वहां से वह मथुरा कैसे पहुंच गई पता नहीं है और साथ ही उसके साथ होटल में रुका पुरुष कौन था, इसके बारे में भी कुछ पता नहीं है.
मथुरा: होटल के कमरे में मिला था महिला का शव, मामले में आया नया मोड़ - होटल के कमरे में मिला महिला का शव
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित जगदीश धाम होटल के कमरा नंबर 105 में महिला और पुरुष दोनों ही अचेत अवस्था में मिले थे, जिसमें महिला की मौत हो चुकी है. वहीं इस पूरे मामले पर महिला के पति का कहना है कि वह नहीं जानता कि महिला वृंदावन कैसे पहुंची और उसके साथ वह पुरुष कौन है. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
महिला के पति ने बताया कि जहर खाने के कारण पत्नी की मौत हुई है. रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीश धाम होटल के कमरा नंबर 105 में महिला और पुरुष बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. जब पुलिस कार्रवाई के लिए होटल पहुंची, तो देखा कि कमरे के अंदर फर्श पर महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं पुरुष गंभीर अवस्था में बाथरूम में पड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने कमरे में मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी.
महिला के पति दीनदयाल मिश्रा ने बताया कि महिला का नाम ममता मिश्रा है, जो कि गाजीपुर की रहने वाली है. वह गाजीपुर से 12 दिसंबर को अपने मायके पटना जाने के लिए कहकर निकली थी और मायके से 25 जनवरी को वापस आ गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी. महिला से पति ने बताया कि उसको नहीं पता कि उसकी पत्नी वृंदावन कैसे पहुंची और उसके साथ में जो व्यक्ति है वह कौन है. दीनदयाल मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.