मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के सुनरख गांव में एक महिला को घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करना भारी पड़ गया. महिला के अनुसार उसकी सास, ननद, जेठ और देवर ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की. मारपीट में घायल महिला अपने पति के साथ वृंदावन थाना पहुंची, जहां पुलिस ने घायल महिला को चिकित्सीय परीक्षण को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करना पड़ा भारी, महिला की लाठी डंडों से की पिटाई - महिला को पीटा
मथुरा में घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर दी गई. पीड़ित महिला ने ससुरालीजनों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करना पड़ा भारी.
क्या है मामला
- वृंदावन थाना क्षेत्र के सुनरख गांव में गुंजन नाम की महिला ने घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध किया.
- इसके बाद महिला की सास, ननंद, जेठ और देवर ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की.
- महिला के अनुसार , वह घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध कर रही थी, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई.
- पीड़ित महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची, जहां उसने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया.
- मारपीट में महिला के हाथ और सिर में चोटें आई हैं.
- पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.