उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: महिला जिला अस्पताल की लापरवाही, तड़पती महिला को नहीं मिला इलाज - मथुरा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा के महिला जिला अस्पताल में एक महिला गंभीर हालत में इलाज के लिए पहुंची थी. परिजन महिला को कंधे पर लेकर पूरे अस्पताल परिसर में घूमते रहे, लेकिन महिला को उपचार के लिए भर्ती नहीं किया गया. वहीं सीएमएस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

इलाज के लिए तड़पती रही महिला,

By

Published : Nov 23, 2019, 10:22 PM IST

मथुरा:महिला जिला अस्पताल आए दिन चर्चाओं में बना रहता है. ताजा मामला शुक्रवार रात का है, जब हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर गांव की रहने वाली एक महिला गंभीर हालत में पहुंची. इस दौरान परिजन महिला को कंधे पर लेकर अस्पताल परिसर में घूमते रहे, लेकिन महिला को उपचार के लिए भर्ती नहीं किया गया.

इलाज के लिए तड़पती रही महिला.

इलाज के लिए तड़पती रही महिला

  • हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर गांव निवासी महिला सत्तो की पिछले 10 दिनों से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी.
  • महिला को उसके परिजन जिला अस्पताल में लगातार दिखा रहे थे और दवा दिला रहे थे.
  • शुक्रवार को महिला की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसे लेकर महिला के परिजन महिला जिला अस्पताल पहुंचे.
  • महिला जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, यह कहकर परिजनों को टाल दिया गया.
  • महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है, जिसके चलते वह किसी निजी अस्पताल में इलाज नहीं करा सकते.
  • परिजन सुबह से लेकर रात्रि तक लगातार इलाज के लिए महिला को कंधे पर लेकर अस्पताल के चक्कर काटते रहे.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, तीन पर मुकदमा दर्ज

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. हर मरीज को महिला जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सकता. अगर मामला भर्ती करने लायक होगा तो ही मरीज को भर्ती किया जाएगा.
बी.डी. भास्कर, सीएमएस, महिला जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details