उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में फिर दम घुटने से बेहोश हुई महिला, देखिए Video - Woman unconscious in Banke Bihari temple

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. रविवार को यहां मंदिर परिसर में एक महिला फिर दम घुटने से बेहोश हो गई.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Sep 11, 2022, 4:29 PM IST

मथुराः वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ने के कारण रविवार को फिर एक महिला मंदिर परिसर में दम घुटने के कारण बेहोश हो गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों ने महिला को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार को बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के चलते परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए. उमस और दम घुटने के चलते ममता(33) निवासी बल्लमगढ़ बेहोश हो गईं. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए वृंदावन के आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बांके बिहारी मंदिर

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है वीकेंड होने के कारण दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचते हैं. बांके बिहारी मंदिर जहां ठाकुर जी के दर्शन होते हैं वह स्थान श्रद्धालुओं की क्षमता 800 की है, लेकिन मंदिर परिसर में हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच रही है. जिसके चलते मंदिर परिसर में उमस और दम घुटने के कारण घटनाएं घट जाती हैं.

पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

जन्माष्टमी पर मंदिर में हुआ था हादसा
बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के मंगला आरती होने के दौरान बड़ा हादसा हुआ था. मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंचने के कारण उमस और दम घुटने के चलते 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए बड़ा हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा.

घायल महिला ममता ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर मे श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने के कारण उमस और दम घुटने से वह बेहोश हो गई थी और सीने में दर्द उठने लगा, तभी पुलिसकर्मी द्वारा उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का विरोध, चौकी का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details