उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाना परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जाने क्या है वजह... - mathura raya police station

मथुरा के राया थाना में आयोजित समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. इस दौरान बुरी तरह झुलसी महिली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
थाना परिसर में महिला ने किया सुसाइड का प्रयास

By

Published : Jan 8, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 4:59 PM IST

मथुरा: जिले के राया थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया. दूर-दराज से फरियादी अपनी समस्या लेकर थाना परिसर पहुंचे थे. इस दौरान चार सालों से न्याय न मिलने पर एक महिला ने थाना परिसर में आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आग की लपटें देखकर पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े और गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर गया.


मिली जानकारी के मुताबिक राया थानाक्षेत्र की निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने करीब चार साल पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था. लेकिन मुकदमे के बाद कई साल बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसके साथ ही आरोपी महिला से समझौते का दबाव बना रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

इसके चलते समाधान दिवस के मौके पर अपनी फरियाद लेकर महिला कई बार थाना परिसर पहुंची. महिला अधिकारियों के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. लेकिन पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद शनिवार को थाना परिसर में महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली और आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान महिला करीब 90 फीसदी जल चुकी थी. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें-एक ही रात में चोरों ने 5 जगहों पर की लाखों की चोरी, चंद कदम की दूरी पर सोती मिली पुलिस

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक फरियादी महिला अपनी फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंची थी. तभी थाना परिसर में उस महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालने के साथ आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया. इसके बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी देहात की तरफ से पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी मिली है कि महिला का गांव के लोगों के साथ कुछ विवाद चल रहा है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details