मथुरा: जिले के राया थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया. दूर-दराज से फरियादी अपनी समस्या लेकर थाना परिसर पहुंचे थे. इस दौरान चार सालों से न्याय न मिलने पर एक महिला ने थाना परिसर में आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आग की लपटें देखकर पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े और गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर गया.
मिली जानकारी के मुताबिक राया थानाक्षेत्र की निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने करीब चार साल पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था. लेकिन मुकदमे के बाद कई साल बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसके साथ ही आरोपी महिला से समझौते का दबाव बना रहा था.
इसके चलते समाधान दिवस के मौके पर अपनी फरियाद लेकर महिला कई बार थाना परिसर पहुंची. महिला अधिकारियों के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. लेकिन पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद शनिवार को थाना परिसर में महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली और आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान महिला करीब 90 फीसदी जल चुकी थी. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.