मथुरा: जिले से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पिता के साथ न्याय पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. महिला का कहना है कि उसके पिता ने उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के तहत की थी, लेकिन ससुराल वाले दहेज के इतने लालची निकले कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न मिलने के कारण शादी के दो-तीन दिन बाद से ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब गाड़ी मिलने की उम्मीद ससुराल वालों ने खो दी तो उसके बाद बहु को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उसे घर में रखने से इंकार कर दिया.
दरअसल 8 फरवरी 2019 को सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयावास की रहने वाली कविता की शादी नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खाजपुर के रहने वाले अजय के साथ हुई थी. ससुराल वालों की मांग के अनुसार, पिता से जितना बन पड़ा उसने सब दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही कविता के ससुराली जन दहेज में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की मांग करने लगे.