उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्द-ए-दहेज: 11 लाख कैश में नहीं भरा पेट, स्विफ्ट डिजायर के लिए घर से निकाला - मथुरा में महिला से दहेज को लेकर मार पीट

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ससुराल वालों ने बहु को पीट-पीटकर घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि दहेज में उन्हें स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नहीं मिल रही थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.

महिला से दहेज को लेकर मार पीट

By

Published : Oct 17, 2019, 7:38 PM IST

मथुरा: जिले से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पिता के साथ न्याय पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. महिला का कहना है कि उसके पिता ने उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के तहत की थी, लेकिन ससुराल वाले दहेज के इतने लालची निकले कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न मिलने के कारण शादी के दो-तीन दिन बाद से ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब गाड़ी मिलने की उम्मीद ससुराल वालों ने खो दी तो उसके बाद बहु को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उसे घर में रखने से इंकार कर दिया.

महिला से दहेज को लेकर मार पीट

दरअसल 8 फरवरी 2019 को सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयावास की रहने वाली कविता की शादी नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खाजपुर के रहने वाले अजय के साथ हुई थी. ससुराल वालों की मांग के अनुसार, पिता से जितना बन पड़ा उसने सब दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही कविता के ससुराली जन दहेज में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की मांग करने लगे.

बहु को पीट-पीटकर घर से निकाला
जब गाड़ी देने में कविता के पिता रामनिवास ने असमर्थता दिखाई तो, कविता के ससुराल जनों का अत्याचार और बढ़ता गया और आए दिन कविता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जैसी ही कविता के ससुराल जनों ने देख लिया कि दहेज में अब स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नहीं मिलने वाली, तो कविता को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और घर में रखने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: दहेज के लोभी पति ने पत्नी को किया मारने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

आलाधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
इसके बाद से ही पीड़ित पिता और पुत्री पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. वहीं रामनिवास ने बताया कि शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पीड़िता के ससुराल जन आए दिन मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details