उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चलते महिला की गोली मारकर हत्या - महावन थाना क्षेत्र में हत्या

यूपी के मथुरा में एक व्यक्ति ने महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरपी की तलाश में जुट गई है. वहीं मामला अवैध संबंधों का लग रहा है.

अवैध संबंधों के चलते महिला की गोली मारकर हत्या
अवैध संबंधों के चलते महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 1, 2020, 8:32 PM IST

मथुरा:महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने महिला को दिनदहाड़े महिला की गोली मार दी. आरोपी ने जहां महिला को गोली मारी वह थाने से कुछ ही दूरी पर है. मामला प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

आरोपी ने सिर में मारी गोली
सरकार के लाख दावों के बावजूद हत्या जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र का है, जहां थाने से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े एक युवती को नगला खेमा रोड पर गोली मार दी गई. सिर में गोली लगने से 30 वर्षीय महिला शीला के मौके पर ही मौत हो गई.

सहेली से मिलकर घर जा रही थी महिला
बताया जा रहा है कि जब शीला अपनी सहेली के यहां से मिलकर महावन अपने घर आ रही थी. तभी रास्ते में किशन नामक युवक ने महिला को गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद किशन मौके से फरार हो गया. महिला की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना लोगों ने सूचना पुलिस को दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महावन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.

महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला खेमा रोड पर युवक ने अवैध संबंधों के चलते 30 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी ने एचएल इंटर कॉलेज के पास महिला को गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशन मौके से फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

राधेश्याम राय, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details