मथुरा:महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने महिला को दिनदहाड़े महिला की गोली मार दी. आरोपी ने जहां महिला को गोली मारी वह थाने से कुछ ही दूरी पर है. मामला प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ने सिर में मारी गोली
सरकार के लाख दावों के बावजूद हत्या जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र का है, जहां थाने से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े एक युवती को नगला खेमा रोड पर गोली मार दी गई. सिर में गोली लगने से 30 वर्षीय महिला शीला के मौके पर ही मौत हो गई.
सहेली से मिलकर घर जा रही थी महिला
बताया जा रहा है कि जब शीला अपनी सहेली के यहां से मिलकर महावन अपने घर आ रही थी. तभी रास्ते में किशन नामक युवक ने महिला को गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद किशन मौके से फरार हो गया. महिला की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना लोगों ने सूचना पुलिस को दी.