मथुरा:एक महिला अपने पति की तलाश करते-करते गाजियाबाद से मथुरा आ पहुंची है. मासूम बेटी को लेकर महिला पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि पति दीपक शर्मा 18 नवंबर 2020 को दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट के पास से लापता हैं.
पति की खोज में दर-दर भटक रही महिला - दिल्ली से व्यक्ति लापता
मथुरा जिले में अपने पति की तलाश के लिए एक महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. महिला का पति पिछले एक माह से लापता है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जल्द खुलासा करने की बात कही है.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के द्वारकाधीश मंदिर के पास कुआं गली निवासी 47 वर्षीय दीपक शर्मा अपनी पत्नी नीलम शर्मा और परिवार के साथ पिता की मौत के बाद दिल्ली गए थे. वहां पर गाजीपुर श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. अंतिम संस्कार के बाद दीपक शर्मा अपनी पत्नी नीलम से मथुरा जाने के लिए कहकर निकले, लेकिन देर रात तक भी वह मथुरा नहीं पहुंचे.
इस बीच नीलम ने उन्हें कई बार फोन लगाया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद महिला ने दिल्ली में गुमशुदगी की तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. साथ ही मथुरा कोतवाली में भी तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दीपक शर्मा का कुछ पता नहीं चल सका है. नीलम अपने पति की तलाश के लिए दिन-रात कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है.