मथुरा:जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार को एक महिला ने घरेलू झगड़े के चलते आत्मदाह करने का प्रयास किया. कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ कर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे लगातार प्रताड़ित करता है. शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी, इसके चलते महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया.
दरअसल, जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया ,जब एक महिला ने अचानक से अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहीं, आला अधिकारियों ने संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को बुलाकर तत्काल महिला की सुनवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए.
मथुरा में एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने डाला केरोसिन - एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने डाला केरोसिन
मथुरा में एक महिला ने अपने पति और ससुराल जनों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, लेकिन सुनाई न होने के चलते महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया.
इसे भी पढ़े-दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास
महिला जनपद मथुरा के बलदेव की रहने वाली है. महिला ने अपने पति और ससुराल जनों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. लेकिन सुनाई न होने के चलते महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया.
इस मामले में आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि, जनपद मथुरा के बलदेव क्षेत्र की रहने वाली डोली नामक महिला आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आई थी. वहां उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया और समझा-बुझाकर शांत कराया. पूछताछ में पता चला है कि, महिला को उसके पति और ससुराल जनों ने प्रताड़ित किया है. महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है, इसलिए महिला आत्महत्या करना चाहती है. संबंधित थाने के एसएचओ को बुलाकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं. महिला खुद ही प्रताड़ित है. महिला द्वारा किए गए कार्य के लिए उसे कोई दंड नहीं दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप