मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क की रहने वाली सुजाता को पति योगेश अग्रवाल ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और एक बच्ची को लेकर गायब हो गया. सुजाता उड़ीसा की रहने वाली है, जिसकी शादी योगेश अग्रवाल से 6 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही योगेश और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर सुजाता का उत्पीड़न कर रहे थे. अब जब सुजाता से योगेश ने पैसे मंगाए तो सुजाता घर से पैसे नहीं लेकर आई, जिसके चलते योगेश और उसके परिजनों ने मारपीट कर सुजाता को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद अब सुजाता दर-दर की ठोकरें खा रही है.
दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क के रहने वाले योगेश अग्रवाल से उड़ीसा की रहने वाली सुजाता की शादी 6 साल पूर्व एक शख्स द्वारा कराई गई थी. व्यक्ति ने शादी के वक्त इस बात का जिक्र किया था कि योगेश शादीशुदा नहीं है, लेकिन योगेश पहले से शादीशुदा था और उसकी एक बच्ची भी थी.