उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: धोखे से कराया जमीन का बैनामा, फिर दबंगों ने की महिला की हत्या - up news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहले धोखाधड़ी से पत्नी से एक जमीन का बैनामा करा लिया गया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. मृतक महिला के पति ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जमीन का बैनामा कराने के बाद महिला की हत्या.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:29 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रुक्मणी बिहार के रहने वाले संजय राजपूत पैरों से लाचार होते हुए भी न्याय के लिए पुलिस के अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. संजय राजपूत का आरोप है कि उनकी पत्नी से धोखे से एक जमीन का बैनामा करा लिया गया. बैनामा कराने के बाद पत्नी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद संजय ने कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामले की जानकारी देता पीड़ित.

क्या है पूरा मामला-

  • संजय राजपूत का आरोप है कि 26 जून 2019 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी पत्नी त्रिवेणी की फांसी लगने से मौत हो गई थी.
  • पत्नी की मौत के कुछ समय बाद पता चला कि आगरा के कासगंज स्थित उनकी एक जमीन को दबंगों द्वारा धोखाधड़ी से पत्नी के द्वारा बैनामा करा लिया गया है.
  • जिसके बाद संजय राजपूत लगातार कई दिनों से पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
  • संजय ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया गया और इसकी लिखित में शिकायत भी की.
  • लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details