मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुहां स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जिस समय 22 वर्षीय नेहना और 40 वर्षीय राधा मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में राधा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नेहना घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सड़क हादसे में एक महिला की मौत, एक घायल - mathura news
वृंदावन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के जैत के रहने वाले नेहना और राधा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से बाजार के लिए जा रहे थे. जैसे ही दोनों चौमुहां के नजदीक सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे युवक और महिला घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही महिला राधा की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देकर वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.