मथुराःजनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील कस्बे में बीती देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले दो पक्षों में होली खत्म होने के बाद कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से छह से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, एक महिला की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पुलिस ने जैसे ही गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द किया तो परिजन शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन माने.
Mathura News: खूनी संघर्ष में महिला की मौत, शव सड़क पर रख लगाया जाम - मथुरा का खूनी संघर्ष
मथुरा में होली खत्म होने के बाद कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक महिला के परिजन महिपाल ने बताया कि 2020 में गांव के ही रहने वाले अमर सिंह से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में अमर सिंह के परिजनों ने महिपाल के पक्ष से रवि (28) की बेरहमी से पिटाई की थी. इसके चलते 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच चल रही थी. होली की देर शाम अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और महिपाल के घर पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. आरोप है कि इस झगड़े में महिपाल की मां निहालो देवी (50) की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान की मौत हो गई.
थाना अध्यक्ष नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि होली खत्म होने के बाद दोबारा से मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे. पथराव हुआ था. इस घटना में लगभग छह लोग घायल हुए थे, जिस महिला की मौत बताई जा रही है वह दिल की मरीज थी. संभवत दिल की बीमारी के चलते ही उसकी मौत हुई है लेकिन परिजनों द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई.
ये भी पढ़ेंः Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर