उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप - woman hanged to death in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला की फांसी लगने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता.

By

Published : Oct 20, 2019, 5:54 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा में एक महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता.

हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतोहा गांव की रहने वाली मीना की शादी 18 फरवरी 2015 को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा गांव पुष्पेंद्र से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पुष्पेंद्र के परिजनों और पुष्पेंद्र ने दहेज की लिए मीना को परेशान करना शुरू कर दिया और आए दिन उससे पैसों की मांग करने लगे.

कई बार मीना के परिजनों ने पुष्पेंद्र को समझाया और मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन ससुरालियों की मांग फिर भी नहीं रुकी. परिजनों के अनुसार ससुरालीजनों ने मीना की फांसी लगाकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा थाने में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details