मथुरा:वृंदावन के राल गांव में बुधवार को एक महिला ने अनोखी बच्ची को जन्म दिया है. ये बच्ची अपने गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है. सत्यप्रकाश नाम के युवक की पत्नी पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म पर परिजन खुश हुए और जैसे ही उन्होंने बच्ची को देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची का स्वरूप अन्य बच्चों की अपेक्षा अलग देखकर पूरा परिवार खबरा गया.
मथुरा: महिला ने अनोखी बच्ची को दिया जन्म, लोगों ने बताया देवी का अवतार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को एक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया जो कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी लगी होने जैसा दिख रहा था. हालांकि डॉक्टर ने बताया कि किसी कारणवश कुछ कमियां होती हैं जिनकी वजह से ऐसा बच्चा पैदा होता है.
बच्ची को देखने उमड़ी भीड़
बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी जैसा कुछ लगा प्रतीत हो रहा था उसकी आंखें लाल थीं. वहीं मुंह बड़ा, कान छोटे-छोटे और नाक के नाम पर छोटा सा निशान बना हुआ था. जबकि परिजन बच्ची को दूध पिला रहे थे तो वह दूध सामान्य रूप से ही पी रही थी. ऐसी अजीबोगरीब बच्ची का जन्म होने की जानकारी लगते ही लोग भी दंग रह गए और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. चारों तरफ ये बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव के बहुत से लोग इसे देवी का रूप मान रहे हैं.
10 हजार में एक होता है कोलेडियन बेबी
डॉक्टर किशोर माथुर ने बताया कि यह बच्चा कोलेडियन बेबी है. इस तरह के बच्चे 10 हजार में एक होते हैं. किसी कारणवश कुछ कमियां होती हैं जिनकी वजह से ऐसा हो जाता है. इसमें न ही कोई देवी या कोई अन्य विशेष बात है. इस तरह के बच्चों में से 90 प्रतिशत बच्चे मर जाते हैं. 10 प्रतिशत बच्चे जो बचते हैं उनमें कई सारी परेशानियां रहती हैं. वहीं कुछ घंटों बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.