मथुरा :जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर मंगलवार की रात को अज्ञात लोगों ने चलती कार में एक युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात के बाद दरिंदे युवती को बेहोशी की हालत में रोड के किनारे फेंककर फरार हो गए. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.
पीड़िता का आरोप है कि वह दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने गई थी. मंगलवार को जब वह मथुरा वापस आ रही थी, तो रास्ते में लिफ्ट देने के बहाने युवकों ने उसे कार में बैठा लिया. जिसके बाद युवकों ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी महिला को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए.