मथुराःवृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन करने के दौरान 32 वर्षीय महिला श्रद्धालु अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. आनन-फानन में मंदिर परिसर की सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियो ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला का इलाज कराया जा रहा है.
बांके बिहारी मंदिर परिसर रविवार को श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. इस दौरान महिला श्रद्धालु विनीता शर्मा(32) अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. आनन-फानन में मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिसकर्मियों की सहायता से बीमार महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला की हालत ठीक बताई जा रही है.
क्षमता से अधिक परिसर में हुई भीड़
बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की क्षमता मात्र 800 की है, लेकिन हर रोज इस परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रवेश करने के बाद दर्शन करते हैं. यह संख्या शनिवार और रविवार को दस हजार और बारह हजार हो जाती है. परिसर में धक्का-मुक्की और सफोकेशन (घुटन) हो जाने के कारण श्रद्धालु इधर-उधर निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रशासन लाचार बना हुआ है.
2 माह पहले भी हुई थी घटना
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु होने के कारण दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना सनसनी प्रदेश भर में फैल गई थी, जिसके बाद जांच कमेटी बैठाई गई और मंदिर परिसर का विस्तार रूप लेने का कवायद शुरू कर दी गई.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को बांके बिहारी मंदिर में 1 श्रद्धालु बेहोश होने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ठीक बताई जा रही है. रविवार को बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी.
पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर में बंपर भीड़ के कारण बेहोश हुई मुजफ्फरनगर की महिला