मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र में खुद को निगेटिव बताते हुए चिकित्सकों पर अभद्रता का आरोप लगाने वाली महिला के पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया है. वहीं महिला के विरुद्ध पहले ही मुकदमा करके आइसोलेट किया गया था.
मथुराः हंगामा करने वाली महिला का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव - मथुरा में कोरोना का हंगामा
यूपी के मथुरा जिले में खुद को निगेटिव बताकर हंगामा करने वाली महिला का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद महिला के पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों सैलून में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिनमें से जावेद हबीब नामक सैलून पर तीन कर्मचारी संक्रमित निकले थे. इनमें से एक महिला कर्मचारी गलत पता बताते हुए परिवार के साथ फरार हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. कुछ दिनों बाद महिला मथुरा लौटी और अपनी दिल्ली के एक निजी अस्पताल की निगेटिव रिपोर्ट दिखाते हुए डॉक्टरों के विरुद्ध डीएम को ज्ञापन सौंपा था.
वहीं महिला के मथुरा लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया था और महिला के पूरे परिवार के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इस जांच में महिला के परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. अब पूरे परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है.