उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत - मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा

मथुरा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत.

By

Published : Dec 26, 2020, 3:07 PM IST

मथुरा: जिले में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण जन्मभूमि के पास हुई.

भरतपुर के अवार गांव निवासी 48 वर्षीय पुष्पा देवी गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने रिश्तेदार के यहां शुक्रवार को अपने गांव से मथुरा आई थी. शनिवार को वह वृंदावन दर्शन करने के लिए जा रही थी. रास्ते में रुककर वह दुकान पर चाय पीने लगी. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details