उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, गुपचुप तरीके से जला रहे थे ससुरालीजन शव - मथुरा में दहेज के लिए हत्या

मथुरा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के मायके पक्ष वालों का आरोप है कि ससुराली जनों ने उनकी बेटी की हत्या की है.

etv bharat
राया थाना क्षेत्र

By

Published : May 17, 2023, 7:53 PM IST

मथुराः जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला महापत गांव में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या करने के बाद मृतक महिला के ससुराली जन गुपचुप तरीके से महिला के शव को खेत में ले गए और शव को जलाने का प्रयास करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक महिला के पति एवं एक अन्य ससुरालीजन को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं घटना के बाद से अन्य ससुराली जन मौके से फरार है.

मायके पक्ष के अनुसार हाथरस के सादाबाद के रमचेला गांव की रहने वाली सुधा(22) की शादी 2020 में जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला महापत गांव के रहने वाले शूरवीर सिंह से हिंदू रीति रिवाज के तहत की गई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन और अधिक दहेज की मांग को लेकर सुधा को प्रताड़ित करने लगे. परिजनों का आरोप है कि हद तो तब हो गई जब बुधवार की सुबह तड़के ससुराली जनों ने सुधा की हत्या कर दी और गुपचुप तरीके से खेत में ले जाकर सुधा के शव को जलाने का प्रयास करने लगे.

परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने शव को जलाने से पहले ही चिता से शव को उतार लिया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधा के पति शूरवीर सिंह एवं एक अन्य ससुराली जन को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से अन्य ससुराली जन फरार चल रहे हैं. पुलिस जिनकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने हैदराबाद से महराजगंज आए युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details