मथुराःकोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर बच्चे न होने के चलते महिला को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहीर पाड़ा में रहने वाले पूर्व सभासद नंदकिशोर यादव ने पुत्री अनन्या उर्फ हिना(25) की शादी 1 साल 9 महीने पहले कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरलगंज के रहने वाले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के पुत्र यथार्थ उर्फ माधव यादव से की थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और अन्य ससुरालीजनों ने अनन्या को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उस पर बच्चे न होने के चलते लगातार दबाव बनाया जाने लगा. पति और ससुरालीजन लगातार महिला को बच्चे न होने के चलते प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के चलते ससुरालीजनों ने महिला की हत्या कर दी और हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः किशोर की पीट पीटकर हत्या पर परिजनों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR