उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - डिलीवरी के बाद महिला की मौत

यूपी के मथुरा जिले में डिलीवरी के बाद एक महिला की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jan 7, 2021, 6:06 PM IST

मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में डिलीवरी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

इलाज के दौरान महिला की मौत
मामला जिले के नौहझील थाने का है. दागोजी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय सुमन को डिलीवरी के लिए बुधवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक, सुमन ने पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद गुरुवार को सुमन की अचानक से तबियत बिगड़ गई. गंभीर हालत में सुमन को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में सुमन की मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि सुमन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details