उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला मौत, आश्रय सदन से मिला शव - मथुरा क्राइम की खबरें

मथुरा के महिला आश्रय सदन में एक महिला का अधजला शव मिला है. मृतक महिला यहां करीब 8 सालों से रह रही थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

वृद्ध की जलकर मौत
वृद्ध की जलकर मौत

By

Published : Dec 27, 2020, 6:20 PM IST

मथुरा:वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला का अधजला शव आश्रम सदन की सीढ़ियों पर पड़ा मिला. घटना के बाद आश्रय सदन में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.

सीढियों पर मिला था शव

घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी एवं डीपीओ अनुराग श्याम रस्तोगी भी मौके पर पहुंच गए. मृतक महिला का नाम गायत्री बताया जा रहा है. मृतक महिला की उम्र 70 वर्ष थी और वह आश्रय सदन में करीब 8 सालों से रह रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मामले की जांच करने के लिए फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

- रमेश चंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details