मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर रोड नरहौली गांव के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक युवक और महिला को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई, तो वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी लगते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव का रहने वाला अजय अपनी चाची कल्पना को बाइक पर बैठाकर अपने घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह भरतपुर रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए दोनों को रौंद दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.