उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक घायल - मथुरा खबर

मथुरा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक और महिला बाइक पर सवार जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.

सड़क हादसा में महिला की मौत.
सड़क हादसा में महिला की मौत.

By

Published : May 19, 2021, 2:52 AM IST

मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर रोड नरहौली गांव के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक युवक और महिला को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई, तो वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी लगते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसा.
क्या है पूरा मामला

दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव का रहने वाला अजय अपनी चाची कल्पना को बाइक पर बैठाकर अपने घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह भरतपुर रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए दोनों को रौंद दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर ब्रजवासियों से की यह अपील

परिजनों ने जानकारी दी

जानकारी देते हुए परिजन गोविंद ने बताया कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में काफी सड़क हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. पहले भी काफी समय से यहां ब्रेकर लगाने की मांग की जाती रही है, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details