मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में सड़क हादसे में मिथिलेश नाम की महिला की मौत हो गई. वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए छाता थाना क्षेत्र के तरौली जा रही थी. वह ऑटो बदलने के लिए आजमपुर गांव के नजदीक इंतजार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मिथलेश को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही मिथलेश मौत हो गई. वहीं महिला की दो साल की मासूम बच्ची छवि गंभीर रूप से घायल हो गई.
मथुरा: सड़क हादसे में महिला की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं महिला की दो साल की बच्ची भी हादसे में गंभीर घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने परिवार के साथ बच्चे का मुंडन कराने जा रही थी.
जानें कैसे हुआ सड़क हादसा
- मथुरा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
- मुंडन संस्कार में जा रही महिला को ट्रक ने टक्कर मारी थी.
- ऑटो का इंतजार करते समय महिला को ट्रक ने टक्कर मारी थी.
- वहीं हादसे में महिला की दो साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई.
- पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक महिला मिथलेश अपने पति और दो बच्चों के साथ छाता थाना क्षेत्र तरौली में लगने वाले मेले में अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजमपुर गांव के पास ऑटो बदलने के लिए दूसरे ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मिथलेश को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मिथिलेश की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला की घायल बेटी छवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.