मथुरा: मांट थाना क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया है. बता दें, विवाहिता अपने ससुराल से हाथरस मायके जा रही थी.
मामला मांट थाना क्षेत्र सरेला गांव का है. यहां की रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता प्रेमलता हाथरस में अपने मायके जा रही थी. इस दौरान वह अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामान लेने के लिए रुक गई. जब वापस जा रही थी तभी ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.