मथुरा: छाता थाना क्षेत्र स्थित जटवारी गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस कर मौत हो गई. मृतका के पति ने पड़ोस में ही रहने वाली दो महिलाओं पर उसकी पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, छाता थाना क्षेत्र के जटवारी गांव निवासी महिला राधे का पड़ोसी महिलाओं के साथ किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को जिस समय महिला राधे का पति धीरज अपने काम पर गया हुआ था. इसी दौरान एक बार फिर से पड़ोसी महिलाएं राजबाला, बृजबाला और उनके पतियों का राधे के साथ विवाद हो गया. दोनों पक्षों में विवाद के बाद ही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में 90 प्रतिशत झुलस गई. गंभीर रूप से झुलसी महिला की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
पड़ोसी महिलाओं पर विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप
मथुरा जिले के गांव जटवारी गांव में पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई में एक विवाहिता आग में झुलस गई. अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. आरोप है कि लड़ाई के आपसी लड़ाई में एक महिला पर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया. 90 प्रतिशत झुलसी महिला की मौत हो गई.
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत .
इसे भी पढ़ें-शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, दिव्यांग महिला की जलकर मौत
मृतका के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी महिला राजबाला और बृजबाला के साथ उनके पतियों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर राधे को आग के हवाले कर दिया था. 90 प्रतिशत झुलसी राधे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-ननिहाल में आई युवती की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत