मथुरा :राया थाना क्षेत्र के आयरा खेड़ा गांव में गुरुवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय महिला की फांसी लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सावित्री का पति देवेंद्र शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहती थी. मारपीट की शिकायत उसने कई बार अपने ससुराल वालों से भी की, लेकिन उन्होंने महिला का कोई साथ नहीं दिया.
महिला की शादी 24 वर्षीय देवेंद्र के साथ 27 अप्रैल 2015 में हुई थी. कुछ समय बाद से ही महिला की उसके पति के साथ कहासुनी शुरू हो गई, जिसके चलते आए दिन महिला का पति उसे पीटता रहता था. महिला ने यह बात कई बार अपने परिजनों को बताई लेकिन उसका कुछ परिणाम नहीं निकला.
ससुराल वाले लगातार कर रहे थे प्रताड़ित