उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

यमुनापार थाना क्षेत्र निवासी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा ली. घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

By

Published : Jul 21, 2019, 12:51 PM IST

मथुरा: जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहवन पथवारी गांव में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. नीतू अपने पति पवन के साथ गाजियाबाद में रह रही थी. वह एक दिन पहले अपने घर मथुरा आई थी. सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नीतू जल गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देता मृतका का ससुर

क्या है पूरा मामला-

  • 22 वर्षीय नीतू अपने पति पवन के साथ गाजियाबाद के सेक्टर 52 में रहती थी.
  • महिला ट्रैकर मजदूरी कर अपने पति के साथ अपना गुजारा कर रही थी.
  • महिला कल अपने पति पवन के साथ यमुना पार पथवारी गांव अपने परिजनों से मिलने आई थी.
  • आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से जल गई.
  • जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • हालत गंभीर होने के कारण नीतू को जिला अस्पताल से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
  • आगरा ले जाते समय नीतू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं चल रहा था. नीतू अपने पति के साथ गाजियाबाद के सेक्टर 52 में रहकर मजदूरी कर अपना गुजारा कर रही थी. लेकिन वह अपने परिजनों से मिलने के लिए मथुरा आई थी. जो सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे गंभीर रूप से जल गई जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही नीतू ने दम तोड़ दिया.
-महेश, मृतका का ससुर महेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details