उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैंस की टक्कर से नाले में गिरी महिला, डूबकर मौत - मथुरा समाचार

मथुरा में भैंस की टक्कर लगने से महिला नाले में जा गिरी. महिला को जब तक नाले से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

भैंस की टक्कर से नाले में गिरी महिला
भैंस की टक्कर से नाले में गिरी महिला

By

Published : Sep 3, 2021, 5:37 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकराया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भैंस की वजह से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला भैसों को चराने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान एक भैंस ने महिला को टक्कर मार दी, जिसके चलते महिला का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले नाले में जा गिरी. नाले में गिरी महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, रोजाना की तरह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकराया गांव की रहने वाली 65 वर्षीय लीला देवी अपनी भैसों को लेकर बड़ी अटस गांव के नजदीक जंगलों में चराने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही नजदीक प्रवाहित हो रहे नाले के पास जैसे ही लीला देवी पहुंची तो एक भैंस ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लीला देवी उछलकर तेज नाले जा गिरी और काफी दूर तक बह कर चली गई इससे पहले आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाल पाते तब तक लीला देवी की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-अवैध खनन का दंश, गड्ढे के पानी में गिरने से 3 मासूमों की मौत

घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोते दिनेश ने बताया कि उसकी दादी रोजाना की तरह अपनी भैसों को चराने के लिए गईं थी. तभी ये घटना घटित हुई है. पुलिस ने दादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details