मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाकलपुर गांव के पास खेतों में एक 28 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका की शिनाख्त पूजा निवासी बाकलपुर के रूप में की. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. महिला की हत्या गोली मारकर की गई और शव को खेतों में फेंक दिया गया.
प्रभारी क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला का शव बाकलपुर बंबा के पास पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच कर देखा गया तो महिला को गोली लगी थी और वह मृत अवस्था में पड़ी थी. आसपास जानकारी करने पर जानकारी हुई कि महिला का नाम पूजा है और महिला के पति का नाम नरेंद्र है जो बीएसएफ में श्रीनगर में पोस्टेड है.
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी. महिला के परिजनों के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि कुछ ही दूरी पर महिला के परिजन किराए पर रहते हैं. महिला अपनी मां के साथ रहती थी. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक महिला की मां से पूछताछ में जानकारी हुई कि शाम को वह फोन पर बात कर घर से बाहर निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. महिला के पास मोबाइल था. वह मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. दोनों नंबरों की सीडीआर निकाली जा रही है.
मथुरा जिले के थाना हाइवे क्षेत्र बाकलपुर के खेत में करीब 28 साल की महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी और जगह करने के बाद शव को लाकर यहां फेंका गया. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पहचान की तो पता चला मृतक महिला का नाम पूजा है और वह पंडित मदन मोहन स्कूल बाकलपुर के समीप किराए पर रह रही थी. बताया जा रहा है महिला का पति बीएसएफ श्रीनगर जम्मू कश्मीर में तैनात है. मृतक महिला के दो बच्चे भी हैं. मृतक महिला की ससुराल गांव नरी थाना छाता क्षेत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ रिफाइनरी आईपीएस संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका