मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला. घटना की सूचना लगते पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. परिजनों ने ससुराली वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब ससुराल में विवाहिता भारती की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना लगने के बाद भारती के परिजन भी ससुराल पहुंच गए और ससुराली वालों पर दहेज की खातिर भारती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नौहझील थाने में तहरीर दी.