उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जवाहर बाग में मिला महिला का शव, मचा हड़ंकप - जवाहर बाग मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित जवाहर बाग में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

जवाहर बाग में मिला महिला का शव.

By

Published : Sep 1, 2019, 11:18 AM IST

मथुरा: जवाहर बाग में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई .सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर बाग में जब सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि एक महिला का शव बाग में पड़ा हुआ है, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

घटना की जानकरी देते एसपी सिटी.

खून से लथपथ मिला महिला का शव-

  • घटना शनिवार सुबह की है.
  • जवाहर बाग के नजदीक स्थानीय लोगों ने देखा कि महिला का शव बाग में पड़ा हुआ है.
  • स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • वहीं घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
  • पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
  • महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी और शव को जवाहर बाग में फेंक दिया गया था.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-आठवीं के छात्र ने छुट्टी के लिए अपनी ही मौत की दी एप्लीकेशन, प्रिंसिपल ने की मंजूर

सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर बाग में महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. महिला की शिनाख्त की जा रही है और घटना की जांच की जा रही है. आसपास के जनपदों में भी गुमशुदगी की जानकारी की जा रही है. दोषी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details